¡Sorpréndeme!

कस्टमर का ब्रांड पर ट्रस्ट ही ब्रांड की नीव मजबूत करता है -  के. एल. वर्मा

2019-12-26 1 Dailymotion

आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगे Sunflame के मैनेजिंग डायरेक्टर के. एल. वर्मा से। इस चर्चा में उन्होनें बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद कैसे उन्होनें अपने इस ब्रांड की शुरुआत की, सन 1984 में Sunflame  को एक कंपनी के रूप में स्थापित किया। इस ब्रांड द्वारा किए गए अथक प्रयास और मेहनत के चलते 1985  में प्रेसिडेंट और इंडिया की तरफ से कृशन लाल वर्मा को एक सफल एंटरप्रिन्योर का अवार्ड भी मिल चुका है। कस्टमर के ट्रस्ट को जीतने के बाद गैस स्टोव से बाकी होम अप्लाइंसेस के सारे प्रोडक्टस मार्केट में लाने शुरू कर दिये थे। इस इंटरव्यू वीडियो की मदद से जानिए Sunflame  की सफलता का सफर।  देखें ये पूरा विडियो।